कोरोना मंदी से निपटने के लिए G-20 देश फिर करेंगे मंथन, वित्त मंत्रियों-केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक 15 अप्रैल को

Monday, Apr 13, 2020 - 08:51 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना वायरस से वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए विश्व की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों की समूह G-20 के वित्तमंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की 15 अप्रैल को बैठक होगी। सऊदी प्रेस एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकार दी। आम तौर पर G-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की परंपरागत बैठक के अनुसार वाशिंगटन डीसी में होती है, लेकिन मौजूदा परिस्थियों को देखते हुए यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।

 

G-20  के वित्त मंत्रियों और सेट्रल बैंक गवर्नर्स की 31 मार्च को हुई बैठक के दौरान कोरोना वायरस की चुनौतियों का सामना करने के लिए खाका तैयार करने पर सहमति बनी थी।  31 मार्च को हुई जी-20 की बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात पर जोर दिया था कि वित्तीय प्रणाली अर्थव्यवस्था को उबारने में मदद करने वाली होनी चाहिए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) से कोविड-19 से संबंधित वित्त पोषण की जरूरत को पूरा करने के लिए नवोन्मेषी तरीका विकसित करने को भी कहा था। बता दें कि G-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक ऐसे समय हो रही है जबकि रेटिंग एजेंसियों और अर्थशास्त्रियों का कहना है कि Covid-19 की वजह से लागू लॉकडाउन से दुनिया की अर्थव्यवस्था मंदी में जा सकती है।

Seema Sharma

Advertising