दूल्हे की नखरेबाजी पर सालियों का मजेदार जवाब, Viral हुआ जूता चुराई का हंसी-ठहाकों से भरा Video

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 04:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क। शादी का मौसम हमेशा हंसी-खुशी और मजेदार घटनाओं से भरा होता है। इन खास अवसरों पर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कुछ वीडियो दूल्हा-दुल्हन की एंट्री, रिश्तेदारों का बॉलीवुड गाने पर डांस या फिर पंडित जी के फनी मूव्स होते हैं। इसी तरह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे की नखरेबाजी और सालियों की चतुराई देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

जूता चुराई की रस्म में दूल्हे के नखरे और सालियों का मजेदार जवाब

इस वायरल वीडियो में शादी के स्टेज पर सालियां दूल्हे को घेरकर बैठी होती हैं। वहां हंसी-मजाक और खुशियां चल रही होती हैं। तभी अचानक जूता चुराई की रस्म शुरू होती है जिसमें सालियां दूल्हे से उसके जूते छीनने की कोशिश करती हैं। लेकिन दूल्हा अपनी जूतियों की सुरक्षा के लिए नखरे दिखाने लगता है। वह जूते को अपने पैरों में कस कर पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन सालियां किसी भी हालत में उसे हारने नहीं देतीं।

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bridal lehenga (@bridal_lehenga_designn)

 

जूता बचाने के नखरे के बाद दूल्हे का क्या हुआ?

फिर जो होता है वह किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं है। सालियां मिलकर दूल्हे को स्टेज से नीचे गिरा देती हैं और उसके जूते को छीनने में जुट जाती हैं। दूल्हे का चेहरा देखने लायक होता है क्योंकि उसने जितनी कोशिशें कीं वह जूता नहीं बचा पाया। इसके बाद सालियां अपनी जीत का जश्न मनाते हुए एक शख्स से कैश रुपये लेकर दूल्हे को जूता वापस देती हैं। यह पूरी प्रक्रिया देख कर हर किसी की हंसी छूट जाती है और दूल्हे को यह समझ में आ जाता है कि नखरे दिखाने का क्या नतीजा हो सकता है।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से शेयर किया गया और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। वीडियो में सालियों की मस्ती, दूल्हे का नखरा और जूता चुराई की यह मजेदार प्रक्रिया सभी को खूब एंटरटेन कर रही है। लोग इस वीडियो को देखकर न सिर्फ हंसी से लोटपोट हो रहे हैं बल्कि कई लोग दूल्हे के नखरे के बाद सालियों की टीम को सलाम भी कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News