टैगोर की धरती से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने साधा विपक्ष पर निशाना, बोलीं- सरकार चर्चा के लिए तैयार लेकिन...

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 03:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित करने को लेकर शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। अडाणी मामले में जांच की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन स्थगित हो गई थी।

 केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सरकार ने बार-बार कहा है कि वह किसी भी वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन वे (विपक्ष) इसे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ शुरू क्यों नहीं करते? ऐसा इसलिए क्योंकि विपक्ष ने हमेशा एक रुख अपनाया है, जो भारत के राष्ट्रपति विरोधी है और देश के प्रत्येक नागरिक को यह पता है।'' मंत्री ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक ऐसा अभिभाषण दिया है, जो न केवल भारत के भविष्य की नींव रखता है, बल्कि हमारी वर्तमान क्षमता को भी प्रदर्शित करता है और इन मुद्दों पर चर्चा करने की आवश्यकता है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News