नोएडा एयरपोर्ट से उत्तराखंड के दिल तक: देहरादून-ऋषिकेश के लिए सीधी बस सेवा हुई शुरू!

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 10:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) ने उत्तराखंड परिवहन निगम (UTC) के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अब यात्रियों को एयरपोर्ट से उत्तराखंड के प्रमुख शहरों जैसे देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी तक सीधी बस सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह बस सेवा इस ग्रीष्मकाल में शुरू होने की संभावना है, जब नोएडा एयरपोर्ट पर व्यावसायिक उड़ानें संचालित होने लगेंगी।

इस समझौते के अनुसार, उत्तराखंड परिवहन निगम एयरपोर्ट से उत्तराखंड के प्रमुख स्थलों तक निर्बाध बस सेवाएं प्रदान करेगा। इससे उत्तराखंड के विभिन्न शहरों से नोएडा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और यात्रियों को एयरपोर्ट तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी। इस पहल से क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत किया जाएगा और यात्रियों को एक सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिलेगा। उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने कहा, "हम नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ इस रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं।

इस समझौते से हम नोएडा और उत्तराखंड के प्रमुख शहरों जैसे देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करने जा रहे हैं। यह साझेदारी सड़क और हवाई परिवहन को आपस में जोड़कर यात्रियों को एक सहज और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी।" इसके अलावा, नोएडा एयरपोर्ट से मार्च के बाद से व्यावसायिक उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग सेवा शुरू किए जाने की योजना है। हालांकि, फिलहाल फरवरी के दूसरे सप्ताह में टिकट बुकिंग सेवा शुरू करने की तैयारी में कुछ समय के लिए देरी हो गई है।

इसकी वजह यह है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एयरोड्रम लाइसेंस अभी तक नहीं मिला है। इस लाइसेंस के मिलने के बाद ही अंतर्राष्ट्रीय, घरेलू और कार्गो फ्लाइट्स के लिए टिकट बुकिंग सेवा शुरू हो सकेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च तक लाइसेंस मिल जाएगा और इसके बाद बुकिंग सेवा शुरू हो जाएगी। इससे यह स्पष्ट है कि नोएडा एयरपोर्ट का संचालन धीरे-धीरे अपने पूरे प्रारूप में विकसित होगा, जिससे यात्रियों को सुविधा और कनेक्टिविटी के मामले में बेहतर विकल्प मिलेगा। उत्तराखंड से नोएडा एयरपोर्ट तक बस सेवा के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्री न सिर्फ एयरपोर्ट तक पहुंच पाएंगे, बल्कि उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा भी आसानी से कर सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News