दिल्लीवासियों के लिए अच्छी खबर! इन अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को मिलेगा मुफ्त भोजन

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 08:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज 'प्रसादम रथ' नामक पहल की शुरुआत करेंगे। इसके तहत दिल्ली के छह अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को मुफ्त खाना मुहैया कराया जाएगा। लोकसभा सचिवालय से रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक, बिरला द्वारा भेजे जाने वाले रथ दिल्ली के छह अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को मुफ्त में खाना मुहैया कराएगें। ‘प्रसादम रथ' नामक पहल की शुरुआत यहां अध्यक्ष के आवास से की जाएगी।

 

इन रथों में खाना पकाने और खाना गर्म करने की सुविधा होगी बयान में कहा गया, 'वे शहर के राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल सहित छह अस्पतालों में मरीजों के परिचारकों को गर्म, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मुहैया कराएंगे।' लोकसभा सचिवालय के मुताबिक प्रसादम रथ खुद बिरला ने उपलब्ध कराए हैं। यह पहल भोजन पैकेट की सेवा की जगह लेगी जो अब तक ‘‘आओ साथ चले'' संगठन द्वारा हर दिन चार अस्पतालों में 1,000 रोगियों के परिचारकों को प्रदान की जा रही थी, इसके अलावा जल्द ही अन्य अस्पतालों में इसका विस्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News