बेहद डरावना: मासूम लड़की के ऊपर गिर गया सैकड़ों किलो लोहे का गेट...मौके पर ही मौत, CCTV में कैद हुई घटना
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 04:15 PM (IST)
नेशनल डेस्क: पुणे में एक दिल दहला हादसा कैमरे में कैद हो गया। बुधवार को बोपखेल में लोहे का गेट गिरने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। मृतक की पहचान 3 वर्षीय गिरिजा गणेश शिंदे के रूप में हुई। लोहे का भारी गेट बच्ची के ऊपर गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वीडियो में बच्चे उस क्षेत्र में खेल रहे हैं जब गिरिजा और उसकी बहन वहां पहुंचती हैं। गेट के सामने खड़ी गिरिजा के ऊपर गेट गिर गया जबकि दूसरा बच्चा उसे खींच रहा था। पुलिस ने इसे "आकस्मिक मौत" करार दिया है और सभी कोणों से मामले की जांच करेगी। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि परिवार द्वारा कोई मामला दर्ज किया गया है या नहीं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
मासूम लड़की के ऊपर गिर गया लोहे का गेट !! मौके पर ही हो गई मौत, पिंपरी-चिंचवाड़ के बोपखेल इलाके की घटना !!
— SHARWAN SINGH RAJPUT (@SHARWANSIN38323) August 2, 2024
देखें CCTV में कैद ये VIDEO #viralvideo #Pune #CCTVFootage #Accident #PeoplesUpdate #CCTV_LIVEvideo #CCTVviralvideo
pic.twitter.com/aNXFECM7fI
बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर गणेश नगर में चार बच्चे एक साथ खेल रहे थे इस दौरान उनमें से दो बच्चे लोहे के गेट के अंदर चले गए और एक उनमें से दरवाजा के स्लाइडर बंद करने लगा इसके बाद गिरिजा और उसकी दूसरी साथी गेट के ठीक सामने भागते हुए पहुंच गई कि तभी जब दूसरा लड़का गेट खींच रहा था वह बच्ची के ऊपर गिर गया और सैकड़ों किलो वजनी गेट के नीचे दबने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।