चार राज्यों के साथ तेलंगाना में भी हो सकते हैं विस चुनाव

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 10:09 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा के चुनाव चार अन्य राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ और मिजोरम के साथ ही वर्ष के अंत में कराये जा सकते हैं। उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की टीम ने शुक्रवार को नई दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत को अपनी रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में कहा गया कि तेलंगाना में समय पूर्व चुनाव कराए जाने के लिए स्थिति अनुकूल है। 
PunjabKesari
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ईसीआई की टीम ने इसी महीने हैदराबाद का दौरा किया था और राज्य में समयपूर्व चुनाव की तैयारियों के प्रति संतोष जताया था। टीम ने अपने आकलन में पाया कि चुुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से भी चुनाव को लेकर कोई बाधा नहीं है। राजस्थान का पहले ही दौरा कर चुके रावत के एक सप्ताह अथवा 10 दिनों के भीतर हैदराबाद आने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक रावत के दौरे के बाद चुनाव की तारीखों को अंतिम रुप दिया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News