तमिलनाडु में चर्च उत्सव के दौरान करंट लगने से चार लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 12:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क : तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में शनिवार को एक दुखद घटना हुई, जिसमें 10 दिवसीय चर्च उत्सव की तैयारियों के दौरान चार लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। ये लोग एनयम पुथेनथुराई सेंट एंटनी चर्च में रथ सजाने में व्यस्त थे। यह घटना तब हुई जब वे एक बड़ी धातु की सीढ़ी को घुमा रहे थे और वह सीढ़ी अचानक हाई-टेंशन तार से टकरा गई।

अधिकारियों के अनुसार, सड़क गीली थी, जिससे करंट तेजी से फैला और चारों लोगों की कुछ ही सेकंड में मौत हो गई। इस घटना को एक राहगीर ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसमें देखा जा सकता है कि सीढ़ी के हाई-टेंशन तार से संपर्क करने पर जमीन पर चिंगारी निकली और चारों लोग गिर पड़े।

स्थानीय लोग और उत्सव में शामिल अन्य लोग भय के कारण इधर-उधर भागने लगे, जबकि कुछ लोग मदद के लिए आगे आए, लेकिन वे इन चारों को बचा नहीं पाए। घटना के बाद, चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुलीथराई और असारीपल्लम सरकारी अस्पताल भेजा गया। पुदुकदाई पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News