कार-लॉरी की भीषण टक्कर, मंदिर जा रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 05:54 AM (IST)

मछलीपट्टनमः आंध्र प्रदेश के पुलिगड्डा में सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार में सवार छह लोग तेनाली से मोपीदेवी शहर में स्थित सुब्रमण्येश्वर स्वामी मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 216 पर अवनीगड्डा मंडल में लॉरी से कार की टक्कर हो गई। 

दुर्घटना में गिडुगु रवींद्र मोहन बाबू (55), उनकी पत्नी जी अरुणा (50), उनके पोते सात्विक (5) और छह महीने के शिशु की मौत हो गई, जबकि गिडुगु संदीप और पल्लवी घायल हो गए। घायलों को अवनीगड्डा के जीजीएच में भर्ती कराया गया है। 

हादसे के बाद राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिसके कारण सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन फंस गये। पुलिस ने वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News