दिल्ली उच्च न्यायालय में चार न्यायाधीशों ने ली शपथ, कुल संख्या हुई 40

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 06:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली उच्च न्यायालय में सोमवार को एक महिला जज सहित चार नए न्यायाधीशों के शपथ लेने के साथ अदालत में कुल न्यायाधीशों की संख्या 40 हो गयी है। हालांकि स्वीकृत पदों की संख्या से यह अब भी कम है।

20 पद अभी भी खाली
दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन ने न्यायमूर्ति तलवंत सिंह, न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर, न्यायमूर्ति आशा मेनन और न्यायमूर्ति बृजेश सेठी को पद की शपथ दिलायी । दिल्ली उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के लिए 40 पद मंजूर हैं लेकिन यहां 20 न्यायाधीशों की कमी है ।

रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ 
दिल्ली उच्च न्यायालय में आठ महिला न्यायाधीश हैं । सरकार की ओर से नामों को मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चार न्यायाधीशों की नियुक्ति की। नए न्यायाधीश दिल्ली जिला अदालतों में न्यायिक अधिकारी थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News