''असम में चार घुसपैठियों को पकड़कर बांग्लादेश वापस भेजा गया'', सीएम बोले- बॉर्डर पर कड़ी निगरानी जारी

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम पुलिस ने चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार कर पड़ोसी देश के प्राधिकारियों को सौंप दिया है। यह जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को दी। मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी जारी है। चार घुसपैठियों को असम पुलिस ने सीमा के पास से पकड़ा और वापस बांग्लादेश भेज दिया।''

उन्होंने बताया कि घुसपैठियों की पहचान रूमाना शेख, मोहम्मद बादशाह शेख, रेक्सोना खातून और मुसामा आयशा खातून के रूप में हुई। हालांकि, मुख्यमंत्री शर्मा ने यह नहीं बताया कि उन्हें भारत-बांग्लादेश सीमा पर किस क्षेत्र से पकड़ा गया। अगस्त में पड़ोसी देश में अशांति शुरू होने के बाद से अब तक 161 लोगों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में पकड़ा गया है और उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा गया है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पूर्वोत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। राज्य में अवैध प्रवेश को रोकने के लिए असम पुलिस भी सीमा पर हाई अलर्ट पर है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News