केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- भारत में ‘डिलीवरी एजेंट'' के रूप में काम कर रहे बांग्लादेशी नागरिक, रोहिंग्या
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 02:54 AM (IST)
नेशनल डेस्क : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को दावा किया कि बांग्लादेशी नागरिक और रोहिंग्या समुदाय के लोग खाद्य वितरण कंपनियों और ऑनलाइन शॉपिंग मंचों के लिए प्रतिनिधियों (डिलीवरी एजेंट) के रूप में काम कर रहे हैं और कहा कि उनकी पहचान की जानी चाहिए। सिंह ने ये टिप्पणियां हैदराबाद में कीं, जहां वह निफ्ट-हैदराबाद के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।
उन्होंने कार्यक्रम से इतर ‘पीटीआई वीडियो' से कहा, ‘‘जोमैटो, स्विगी या फिर फ्लिपकार्ट जैसे सेवा क्षेत्रों में सामान का वितरण करने वाले लड़के बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं। उनकी पहचान करने और उन्हें पुलिस को सौंपने के प्रयास किए जाने चाहिए।'' केंद्रीय मंत्री ने संभल और बांग्लादेश के बीच तुलना करने वाली योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी का भी समर्थन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कुछ भी गलत नहीं कहा।