कनाडा में चार भारतीयों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ने छीन ली चार जिंदगियां
punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 06:54 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा के ओंटेरियो प्रांत में सड़क दुर्घटना में चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना पिछले गुरुवार को टोरंटो शहर के लेक शोर बुलिवर्ड ईस्ट एंड चेरी स्ट्रीट इलाके में हुई। टेस्ला कार में 25 से 32 साल के पांच लोग सवार थे।
पुलिस के मुताबिक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वह गार्ड रेल और फिर कंक्रीट के खंभे से टकराई और उसमें आग लग गई। ‘टोरंटो सन' समाचार पत्र ने अपनी खबर में टोरंटो के पुलिस उपनिरीक्षक फिलिप सिंक्लेयर के हवाले से कहा, “अब तक हमने कुछ साक्ष्य जुटाए हैं, जो यह दर्शाते हैं कि (तेज) गति दुर्घटना की एक वजह थी।”
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कार में सवार चार लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि 25 वर्षीय महिला को अस्पताल ले जाया गया, जिसकी हालत खतरे से बाहर है। खबर के अनुसार, महिला को एक गुजरते हुए वाहन चालक ने बचाया।
टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास के आधिकारिक हैंडल ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा गया, “टोरंटो में हुई कार दुर्घटना में भारतीय नागरिकों की मृत्यु पर हार्दिक संवेदना।" पोस्ट में यह भी कहा गया है कि वाणिज्य दूतावास कनाडा और भारत में स्थानीय अधिकारियों और पीड़ितों के परिजन के साथ नियमित संपर्क में है।