आर्थिक सर्वेक्षण पर बोले पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, क्षेत्रवार विकास दर को लेकर कुछ नहीं कहा

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 07:18 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम ने आर्थिक सर्वेक्षण को निराशाजनक बताया और कहा कि इसमें किसी भी क्षेत्र में वृद्धि का अनुमान व्यक्त नहीं किया गया है। चिदम्बरम ने बजट के एक दिन पहले गुरुवार को लोकसभा में पेश आर्थिक सर्वेक्षण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे साफ होता है कि सरकार खुद ही अर्थव्यव्यथा को लेकर आशावादी नहीं है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण आर्थिक परिद्दश्य के प्रति सरकार का आइना होता है, लेकिन यह सर्वेक्षण पूरी तरह से निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में क्षेत्रवार विकास दर को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण में 2019-20 के लिए वॉल्यूम दो के दूसरे अध्याय में अर्थव्यवस्था के सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। लेकिन यह नहीं कहा गया है कि अन्य क्षेत्रों की विकास दर क्या होगी। सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश की अर्थव्यवस्था की दर सात प्रतिशत से कम रहने का अनुमान लगाया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News