पूर्व DGP प्रशांत कुमार ने संत प्रेमानंद महाराज से ली आध्यात्मिक दीक्षा, बोले- अब भगवान का चिंतन करो

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 01:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने हाल ही में वृंदावन में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डिंपल वर्मा और बेटी भी मौजूद थीं। यह भेंट एक आध्यात्मिक अनुभव में तब्दील हो गई, जिसमें संत ने उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन को प्रभु भक्ति में लगाने की सलाह दी।

मुलाकात के दौरान प्रेमानंद महाराज ने कहा कि प्रशांत कुमार ने अपने जीवन का अधिकांश हिस्सा समाज और देश की सेवा में बिताया है और अब समय है कि वह अपने जीवन का शेष भाग भगवान की स्मृति में व्यतीत करें। उन्होंने जोर दिया कि ईश्वर का चिंतन ही सभी कष्टों से मुक्ति का मार्ग है।

ये भी पढ़ें...
साधु ने 2 युवकों के साथ की अश्लील हरकत, भड़के ग्रामीणों ने जमकर पीटा; फिर किया पुलिस के हवाले


डिंपल वर्मा ने जब बेटी के विवाह की चिंता व्यक्त की, तो महाराज ने कहा कि बेटी का विवाह भी एक तरह से भगवान की सेवा ही है। उन्होंने समझाया कि हमें अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी भगवान की सेवा मानकर पूरे समर्पण से करना चाहिए। महाराज ने यह भी कहा कि बेटी का जीवनसाथी भगवान ने पहले ही निश्चित कर दिया है, हमें बस उसे खोजने का प्रयास करना है।

प्रेमानंद महाराज ने प्रशांत कुमार को जीवन का सबसे बड़ा पाठ देते हुए कहा कि मनुष्य जीवन का चरम लक्ष्य यही है कि मृत्यु के समय भी हृदय में भगवान का स्मरण बना रहे। उन्होंने प्रशांत कुमार को एकांत में ईश्वर चिंतन की सलाह दी, जिससे उन्हें आंतरिक शांति और जीवन की सार्थकता का अनुभव हो सके।







 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News