धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ FIR की मांग, अंधविश्वास-भड़काऊ बयानों को लेकर DGP व कमिश्नर से शिकायत
punjabkesari.in Thursday, Jan 22, 2026 - 07:19 AM (IST)
नेशनल डेस्कः दलित पिछड़ा समाज संगठन ने कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। संगठन का आरोप है कि धीरेन्द्र शास्त्री अंधविश्वास फैलाकर लोगों को मेडिकल साइंस से दूर कर रहे हैं और झूठे इलाज के प्रचार के कारण कई लोगों की जान खतरे में आ रही है।
दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव ने भोपाल में प्रेसवार्ता में बताया कि संगठन ने मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक और भोपाल पुलिस कमिश्नर को वीडियो सबूत के साथ लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री सांप्रदायिकता और छुआछूत को बढ़ावा दे रहे हैं और समाज में भय और हिंसा फैलाने वाले बयान दे रहे हैं।
यादव ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस दो दिन के भीतर कारर्वाई नहीं करती है, तो संगठन हाईकोर्ट, जबलपुर के माध्यम से धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ कारर्वाई कराने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि संगठन की मांग है कि धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ तुरंत स्नढ्ढक्त्र दर्ज की जाए और मामले की निष्पक्ष एवं स्वतंत्र जांच हो, ताकि समाज में फैल रहे अंधविश्वास, हिंसा और भय पर सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
