पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या का मामला: गृह मंत्री बोले - जांच के बाद ही सामने आएगी सच्चाई

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव रविवार को बेंगलुरु के HSR लेआउट स्थित उनके घर में खून से सना हुआ पाया गया। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह हत्या का मामला है और सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों का कहना है कि ओम प्रकाश की हत्या उनकी पत्नी पल्लवी ने की है, लेकिन इसका सच जांच के बाद ही सामने आएगा।

गृह मंत्री ने कहा, “जब मैं 2015 में गृह मंत्री था, तब ओम प्रकाश डीजीपी बनाए गए थे। अभी जांच प्रारंभिक चरण में है, इसलिए मैं हत्या के कारणों के बारे में कुछ नहीं कह सकता।”

गृहमंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि पति-पत्नी के बीच कोई विवाद था या नहीं और उन्हें यह भी नहीं पता कि पल्लवी किसी मानसिक बीमारी, जैसे शिज़ोफ्रेनिया से पीड़ित थीं या नहीं। पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि शव के पास से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनका विश्लेषण किया जा रहा है। वहीं, इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News