भाजपा के पूर्व विधायक राजू कागे ने इस्तीफा दिया, कांग्रेस में होंगे शामिल

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 06:56 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक में पांच दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने का दावा करते हुए भाजपा के पूर्व विधायक राजू कागे ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा देने और कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। कागवाड से चार बार विधायक रह चुके कागे ने दावा किया कि कांग्रेस नेतृत्व ने उपचुनाव में बेलगावी जिले की विधानसभा सीट से उन्हें टिकट देने की बात कही है। 

कागे ने कहा,‘13 नवंबर को मैं पार्टी कार्यालय में कांग्रेस में शामिल होऊंगा। मैं कल भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दूंगा। मैंने कांग्रेस के सभी नेताओं से बातचीत की है और मुझे 18 नवंबर को कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र भरने की हरी झंडी मिल गई है।' उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में इसलिए शामिल हो रहे हैं क्योंकि भाजपा ने उन्हें टिकट देने से ‘इंकार' कर दिया और उनका ‘अपमान' किया। 

उन्होंने कहा, ‘भाजपा नेताओं ने मुझसे कहा कि श्रीमंत पाटिल पार्टी के उम्मीदवार होंगे और मुझे उनकी जीत के लिए काम करना होगा और खुद तीन साल तक घर बैठना होगा।' हालांकि, भाजपा ने अभी तक उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News