मनोरंजन जगत में सनसनी: यह एक्ट्रेस चोरी के आरोप में हुई गिरफ्तार, इन फेमस सीरियल्स में कर चुकी हैं काम

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 10:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क। मनोरंजन जगत से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। पूर्व बंगाली टीवी एक्ट्रेस रूपा दत्ता (Rupa Dutta) को एक बार फिर चोरी के बड़े आरोप में कोलकाता पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह उनकी चोरी के आरोप में दूसरी गिरफ्तारी है इससे पहले उन्हें साल 2022 में पॉकेटमारी के मामले में भी पकड़ा गया था। इस खबर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

 

चोरी का मामला: 63 ग्राम सोने के गहने

यह मामला कोलकाता के पोस्ता थाने का है। दीपा अग्रवाल नामक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 15 अक्टूबर को जब वह आदि बंसतला लेन की एक दुकान में सामान खरीद रही थीं तभी किसी अनजान व्यक्ति ने उनके बैग से पर्स चुरा लिया। पर्स में करीब 63 ग्राम सोने के गहने (मंगलसूत्र, चेन और दो कंगन) और ₹4,000 नकद रखे हुए थे। चुराए गए गहनों की कीमत काफी ज्यादा थी।

PunjabKesari

एक्ट्रेस को कैसे और कहां किया गिरफ्तार?

घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। जांच के दौरान डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने बड़ाबाजार इलाके में निगरानी रखनी शुरू की।शक के आधार पर 42 साल की रूपा दत्ता को गुरुवार रात को नंदा राम मार्केट, ब्रेबॉर्न रोड के पास से महिला पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया।

 

घर से बरामद हुआ चोरी का माल

गिरफ्तारी के बाद रूपा दत्ता से पूछताछ की गई। उनके बयानों के आधार पर पुलिस ने उनके कोलकाता स्थित घर पर तलाशी ली। पुलिस ने चोरी हुए सोने के गहने बरामद कर लिए। पुलिस के अनुसार कुल 62.95 ग्राम सोने के गहने ज़ब्त किए गए हैं।

PunjabKesari

रूपा दत्ता का आपराधिक इतिहास

जांच में यह खुलासा हुआ कि रूपा दत्ता पहले टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 'जय मां वैष्णो देवी' जैसे धारावाहिकों में काम किया है। हालांकि पिछले कुछ सालों से उनका नाम आपराधिक गतिविधियों में लगातार सामने आता रहा है। साल 2022 में भी उन्हें कोलकाता बुक फेयर में महिलाओं के पर्स चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया था। उस समय वह कूड़ेदान में पर्स फेंक कर भागने की कोशिश कर रही थीं। उनके बैग की तलाशी में ₹75,000 नकद और कई पर्स बरामद हुए थे।

PunjabKesari

कोर्ट का फैसला

शुक्रवार को रूपा दत्ता को अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 7 नवंबर तक पुलिस हिरासत (Police Custody) में भेज दिया है ताकि आगे की विस्तृत जांच पूरी की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News