डोकलाम विवाद पर बोले पूर्व थलसेना अध्यक्ष, युद्ध नहीं होगा लेकिन...

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्लीः डोकलाम पर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है जिसके चलते भारत-चीन के बीच तनाव बरकरार है। चीन की तरफ से कई बार युद्ध की धमकी आ चुकी है। वहीं जारी गतिरोध के बीच पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीपी मलिक ने कहा है कि चीन के साथ झड़प से इंकार नहीं किया जा सकता है लेकिन दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच बड़े पैमाने पर लड़ाई छिड़ने की कोई आशंका नहीं है।

कारगिल युद्ध 1999 के समय सेना प्रमुख रहे जनरल मलिक ने कहा कि मौजूदा हालात की तुलना 1962 से नहीं की जा सकती है क्यों कि अब समय बदल गया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि दोनों देशों में उसी तरह की लड़ाई हो सकती है लेकिन चुंबी घाटी या सीमा से लगे किसी और इलाके में झड़प से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध की नौबत आती है, तो हमें उसके लिए पहले से तैयार रहना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News