दिल्ली में मिले अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री, नहीं हुई कोई बातचीत

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 09:29 PM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच बृहस्पतिवार को दिल्ली में संक्षिप्त मुलाकात हुई। यूक्रेन संघर्ष के बीच पिछले कुछ महीनों में दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय मुलाकात थी। समझा जाता है कि दोनों नेताओं के बीच लगभग 10 मिनट तक बातचीत हुई और ब्लिंकन ने लावरोव को बताया कि अमेरिका यूक्रेन का समर्थन करना जारी रखेगा। रूस की एक अधिकारी ने कहा कि ब्लिंकन और लावरोव के बीच जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर संक्षिप्त बातचीत हुई।

रूस की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, ‘‘अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जी-20 बैठक के दूसरे सत्र के दौरान विदेश मंत्री लावरोव से संपर्क करने के लिए कहा।'' उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की मुलाकात हुई लेकिन कोई बैठक या वार्ता नहीं हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे वक्त हुई जब एक सप्ताह पहले रूस ने अमेरिका के साथ परमाणु हथियारों को लेकर ‘न्यू स्टार्ट' संधि से अपनी भागीदारी निलंबित करने की घोषणा की थी। ब्लिंकन ने जी-20 बैठक में कहा, ‘‘हमें अंतरराष्ट्रीय शांति और आर्थिक स्थिरता के लिए रूस से अपने युद्ध को समाप्त करने और यूक्रेन से सैनिकों को हटाने का आह्वान करना जारी रखना चाहिए।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News