विदेश मंत्री एस. जयशंकर का पाकिस्तान पर हमला, कहा- जोखिम भरा देश होने के लिए बड़ा होने की जरूरत नहीं
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 12:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : रायसीना डायलॉग के दूसरे दिन भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान पर तंज कसा है। उन्होंने निशाना साधते हुए Risky Country शब्द का प्रयोग किया है। इसके अनुसार अगर कोई देश देश छोटा हो तो वो जोखिम भरा नहीं हो सकता। जोखिम भरा देश होने के लिए बड़ा होने की जरूरत नहीं। रायसीना डायलॉग में इस बार 125 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम के दूसरे दिन विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कई वैश्विक मुद्दों पर विचार पेश किए।
जयशंकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की अहमियत किसी देश की घरेलू व्यवस्था से कम नहीं है। उन्होंने कहा, "अगर दुनिया में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था नहीं रहेगी, तो इसके कारण कई खतरों का सामना करना पड़ेगा।" वह यह भी बोले कि "रिस्की देशों" के लिए किसी देश का बड़ा या छोटा होना मायने नहीं रखता। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना यह स्पष्ट किया कि यह देश घटते संसाधनों के बावजूद आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में विघटन कर रहा है।
विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की आक्रामकता का उदाहरण देते हुए कहा कि कश्मीर में दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे लंबे समय तक अवैध कब्जा रहा। उन्होंने बताया कि जब भारत ने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाया, तो हमलावर और पीड़ित दोनों को समान रूप से दिखाया गया, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में विसंगतियां उत्पन्न हुईं।
पश्चिमी देशों पर निशाना
जयशंकर ने पाकिस्तान के संदर्भ में पश्चिमी देशों, जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया, पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पश्चिमी देश अन्य देशों के लोकतंत्र को लेकर चिंता जताते हैं, लेकिन जब हम उनके देशों में लोकतंत्र की स्थिति पर सवाल उठाते हैं, तो वह इसे गलत हस्तक्षेप मानते हैं।" विदेश मंत्री ने वैश्विक व्यवस्था के हिसाब-किताब की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि दुनिया में न्यायपूर्ण और सशक्त व्यवस्था स्थापित की जा सके।