गर्मी से मिलेगी राहत, दिल्ली-NCR में अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 02:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर से गर्मी बढ़ गई है। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया। घरों के पंखे, कूलर सब फेल हो रहे हैं। उमस काफी बढ़ गई है जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली-NCR में मौसम बदलेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शनिवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कुछ स्थानों पर आंधी चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

 

साथ ही मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में तापमान जरूर बढ़ेगा लेकिन 15 जून तक लू चलने की संभावना नहीं है। हालांकि राजस्थान के बीकानेर, नागौर, चूरू और श्रीगंगानगर में लू चलने का पूर्वानुमान जताया है। बता दें कि मानसून महाराष्ट्र, गोवा और पश्चिम बंगाल में दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक तटीय आंध्र प्रदेश और ओडिशा के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मॉनसून का राज्य में आगमन हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News