मोदी ने लोगों से पारदर्शिता के लिए एप के माध्यम से भाजपा को चंदा देने की अपील की

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 10:39 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने एप के माध्यम से भाजपा को 1000 रुपए दान दिया और लोगों से पार्टी को चंदा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे पारदर्शिता का सन्देश जाएगा और ‘राष्ट्र सेवा’ का पार्टी कार्यकर्ताओं का संकल्प दृढ़ होगा। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से मैंने भाजपा को दान दिया। मैं आप सभी से इस एप के माध्यम से पार्टी को चंदा देने और सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता का संदेश फैलाने की अपील करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप ‘नरेंद्र मोदी मोबाइल एप’ के माध्यम से पांच रुपए से लेकर 1000 रुपए तक चंदा दे सकते हैं। आपके सहयोग और योदगान से हमारे कार्यकर्ताओं का राष्ट्र सेवा करने का संकल्प मजबूत होगा।’’ मोदी ने चंदा के लिए अपनी वेबसाइट पर एक लिंक भी पोस्ट किया। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह एवं केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज सहित विभिन्न पार्टी नेताओं ने पारर्दिशता एवं सार्वजनिक जीवन में शुचिता को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत इसी प्रकार चंदा दिया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News