पंजाब युनिवर्सिटी: स्कॉलरशिप के लिए इस तारीक तक कर सकते हैं आवेदन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 11:41 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि): पंजाब युनिवर्सिटी की ओर एस.सी.-एस.टी. कैटागरी के स्टूडैंट सत्र 2016-17 के लिए फाइनांस असिस्टैंट के तौर पर दी जाने वाली स्कॉलरशिप शुरू के लिए आवेदन कर सकते है। इस स्कॉलरशिप के तहत जिन एस.सी.-एस.टी. कैटागरी के अभिभावकों की आय अढ़ाई लाख से कम है उन्हें 10 लाख तक की स्कॉलरशिप दी जाती है। स्कॉलरशिप उन स्टूडैंट को दी जाएगी जिनके 60 से 75 फीसदी या इससे ज्यादा अंक आते हैं।
जानकारी के मुताबिक 60 से 74.9 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले स्टूडैंट को दो हजार प्रति माह व 60 फीसदी अंक वाले स्टूडैंट को 1500 रुपए प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाती है। इसके लिए स्टूडैंट 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते है। लेकिन कंपार्टमैंट व रि-अपीयर वाले स्टूडैंट को यह स्कॉलरशिप नहीं दी जाएगी।
कॉलरशिप सभी विभागों के स्टूडैंट को दी जाएगी। इससे संबंधित एक सर्कुलर पी.यू. के सभी विभागों के चेयरपर्सन को मंगलवार को सर्कुलेट कर दिया गया है। सभी विभागों से जो स्टूडैंट इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करेंगे उन्हें यह स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस बारे में एस.ए.टी. के डायरैक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मैरिटोरियस स्टूडैंट को यह स्कॉलरशिप दी जाती है।