गुजरात में बनेगी उड़ने वाली कार, सड़क पर ट्रैफिक होने पर खुद ही भरेगी आसमान में उड़ान

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 11:04 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कई बार हम ऑफिस या किसी जरूरी काम से घर से निकलते हैं तो ऐसा बहुत कम होता है कि ट्रैफिक या फिर लंबे जाम से दो-चार न होना पड़े। तब मन में आता है कि काश हम उड़कर झट से वहां पहुंच पाते, काश हमारी कार को पंख लगे होते। अब आपका यह काश सच में बदलने जा रहा है। जी हां, भारत में एक ऐसी कार आ रही है जो ट्रैफिक में फंसने पर आपको आसमान में उड़ा ले जाएगी। बता दें कि नीदरलैंड की Pal-V (पर्सनल एयर लैंड व्हीकल) जल्द ही गुजरात में अपना प्लांट लगाएगी। नीदरलैंड की फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी Pal-V गुजरात में प्लांट लगाने जा रही है। यह गाड़ी आपको ट्रैफिक में कार की फीलिंग देगी और ट्रैफिक से निकल कर सीधे उड़ान भरना हो तो आपको केवल 30 बाय 30 फीट की खुली जगह चाहिए होगी।

 

भारत में इस कार की कीमत लगभग 3.5 से 4 करोड़ रुपए होगी। एक खबर के मुताबिक PAL-V के वाइस प्रेसिडेंट कार्लो मासबोमिले और गुजरात के प्रधान सचिव एम के दास के बीच MOU भी साइन हो चुके हैं। कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, राज्य सरकार PAL-V को प्लांट सेटअप करने के लिए हर तरह की मंजूरी मिलने में मदद कर रही है। PAL-V के इंटरनेशनल बिजनेस वाइस प्रेसिडेंट कार्लो मासबोमिले ने बताया कि चलती कार 3 मिनट में दौड़ते हुए उड़ती कार में तब्‍दील हो जाएगी, जब ये लैंड करेगी तब उसका एक इंजन काम करेगा जिससे गति सीमा 160 किमी प्रति घंटे की रहेगी।

 

Pal-V भारत में ऑटो या एविएशन से जुड़ी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करना चाहती है और गुजरात में करीब 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर अपना प्लांट लगाना चाहती है। PAL-V ने कहा कि यह तो बताना मुश्किल है कि भारत में ऐसी कार कब आएगी लेकिन भविष्य में भारत की सड़कों पर फ्लाइंग कार जरूर दौड़ेगी। पेरिस में जून 2021 से फ्लाइंग टैक्सी सर्विस शुरू हो सकती है और इसे 2024 ओलंपिक में टूरिस्ट के लिए उपयोग किया जा सकता है। उससे पहले इसे अच्छे से टेस्ट किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News