मूसलाधार बारिश से इन जिलों में बने बाढ़ जैसे हालात, कई जगहों पर सड़के जाम...रेल सेवाएं बाधित

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 06:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राज्य के उत्तरी और मध्य जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई जगहों पर रेल सेवाएं बाधित, सड़कें जाम और घरों में पानी भरने जैसी घटनाएं सामने आई हैं।

कोझिकोड-आरीकोड मार्ग पर एक पेड़ के उखड़ने से बिजली का तार रेलवे लाइन पर गिर गया, जिससे रेल यातायात घंटों बाधित रहा। वंदे भारत और परशुराम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
PunjabKesari
वायनाड और कन्नूर जिलों में निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। कई ग्रामीण इलाकों में लोगों को नौकाओं के सहारे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सैकड़ों लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया है, जिनमें कई आदिवासी भी शामिल हैं।

एर्नाकुलम और तिरुवनंतपुरम जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में भूस्खलन और सड़क बाधाएं देखने को मिलीं। पथनमथिट्टा जिले में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों ने केरल राज्य विद्युत बोर्ड (KSEB) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
PunjabKesari
11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
राजस्व मंत्री के. राजन ने जानकारी दी कि अब तक 607 मकानों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें से 21 पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी वर्षा और तेज हवाओं की चेतावनी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News