Flood Alert: कभी भी आ सकती है बाढ़... सतर्क रहें, PWD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और राजस्व विभाग ने भवानी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को मंगलवार सुबह बाढ़ की चेतावनी जारी की।

अधिकारियों ने बताया कि कोयंबटूर और नीलगिरि जिलों में विभिन्न बांधों से पानी छोड़े जाने तथा बारिश के कारण ‘लोअर भवानी' परियोजना (एलबीपी) जलाशय का जलस्तर 102 फुट तक पहुंचने के बाद वहां से भारी मात्रा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा।

 उन्होंने बताया कि बांध में मंगलवार सुबह आठ बजे तक 6,937 क्यूसेक (घन फुट प्रति सेकंड) पानी आ रहा था, जलस्तर 101.71 फुट (पूर्ण स्तर 105 फुट के मुकाबले) था और भंडारण 30.08 टीएमसी (हजार मिलियन क्यूबिक) फुट (पूर्ण स्तर 32.8 के मुकाबले) था।

ये भी पढ़ें...
- BJP New President: प्रदेश अध्यक्ष को लेकर तेज़ हुई सियासी हलचल, OBC या ब्राह्मण नेता, किसके सिर सजेगा ताज? जानिए


अधिकारियों ने बताया कि पानी का प्रवाह और भंडारण अचानक बढ़ सकता है, जिससे पानी को छोड़ना आवश्यक हो जाएगा। उन्होंने भवानीसागर, सत्यमंगलम, गोबीचेट्टीपलयम और भवानी क्षेत्रों में भवानी नदी के तट पर रहने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अपने मवेशियों और सामान के साथ सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। अधिकारियों ने मंगलवार सुबह आठ बजे तक बांध से 2,800 क्यूसेक पानी छोड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News