Flipkart Big Billion Days Sale: iPhone 16 और 16 Pro पर मिल रही है जबरदस्त छूट, जानिए सबसे बेहतरीन ऑफर्स
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 02:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः Flipkart का सबसे बड़ा त्योहार सेल, Big Billion Day Sale 2025 आखिरकार शुरू हो गया है और इस बार सबसे ज्यादा चर्चा iPhone डील्स की हो रही है। खासकर iPhone 16 और iPhone 16 Pro पर उपलब्ध भारी छूट ने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जो लोग लंबे समय से नया iPhone खरीदने की सोच रहे थे, उनके लिए यह मौका बिल्कुल खास है।
लगभग 21% की सीधी छूट
Apple iPhone 16 का 128GB वेरिएंट सामान्यतः 69,900 रुपये में मिलता है, लेकिन Flipkart की इस सेल में इसे मात्र 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह लगभग 21% की सीधी छूट है। इसके साथ ही ICICI या Axis Bank के क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी करने पर तुरंत 3,000 रुपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट भी मिलता है। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर पुराने फोन के बदले 55,800 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी पाई जा सकती है।
iPhone 16 Pro पर जबरदस्त डील
प्रिमियम सेगमेंट में आने वाला iPhone 16 Pro (128GB वेरिएंट) जिसकी कीमत आमतौर पर 1,09,999 रुपये है, Flipkart Big Billion Day Sale के दौरान केवल 85,999 रुपये में उपलब्ध है। यानी करीब 22% की भारी छूट मिल रही है। इसके अलावा ICICI और Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने फोन के बदले 55,800 रुपये तक की बचत संभव है। फिलहाल यह फोन Flipkart पर 99,999 रुपये की लिस्टिंग के साथ दिख रहा है, लेकिन ऑफर्स और कैशबैक के बाद इसकी कीमत 85,999 रुपये तक आ जाती है।
बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट
त्योहारी सीजन में Flipkart ने iPhone 16 सीरीज को काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराया है। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट मिलाकर यह डील और भी किफायती हो जाती है। हालांकि, iPhone की डिमांड बहुत ज्यादा होने की वजह से स्टॉक सीमित है। इसलिए जो ग्राहक नया iPhone खरीदने या अपग्रेड करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें जल्द निर्णय लेना चाहिए ताकि इस शानदार ऑफर का लाभ उठा सकें।