covishield की दोनों डोज ले चुके अब घूम सकते हैं दुबई, आज से शुरू हो रही भारत से फ्लाइट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दुबई ने भारत समेत कई अन्य देशों से आने वाले अपने निवासियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी है। आज से भारत से दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) के लिए पैसेंजर्स फ्लाइट्स दोबारा शुरू हो रही हैं। हालांकि, ऐसे लोगों के लिए UAE द्वारा स्वीकृत कोरोना टीके की दोनों खुराक लेना जरूरी है। गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक, दुबई में संकट एवं आपदा प्रबंधन की सर्वोच्च समिति ने दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और भारत से आने वाले यात्रियों के संबंध में दुबई के यात्रा प्रोटोकॉल के तहत करने की घोषणा की।

 

इस समिति की अगुवाई शेख मंसूर बिन मोहम्मद बिन राशिद मख्तूम ने की। इसके मुताबिक, भारत से दुबई आने वाले ऐसे यात्रियों को केवल वैध रिहायशी वीजा की आवश्यकता होगी जोकि संयुक्त अरब अमीरात द्वारा मान्य covid-19 टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यूएई सरकार ने जिन चार टीकों को मान्यता दी है उनमें सिनोफार्मा, फाइजर-बायोनटेक, स्पूतनिक-वी और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का टीका शामिल है। दुबई हेल्थ अथॉरिटी की ओर से यह भी कहा गया है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन और कोविशील्ड दोनों समान वैक्सीन हैं इसलिए जो भारतीय कोविशील्ड की दोनों डोज ले चुके हैं वो भी दुबई जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News