5 लोगों की दर्दनाक मौत, 25 अन्य घायल... बरातियों से भरी बस पलटने से मची चीख पुकार

punjabkesari.in Sunday, Jan 18, 2026 - 07:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: झारखंड के लातेहार जिले के महुआटांड़ थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ओरसा घाटी के खतरनाक मोड़ पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घाटी में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रहने वाले थे। वे एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बलरामपुर से लातेहार जिले के महुआडांड़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही बस ओरसा घाटी के तीखे और खतरनाक मोड़ पर पहुंची, चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और बस सड़क पर पलट गई।

हादसे की सूचना मिलते ही महुआटांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। एंबुलेंस को तत्काल मौके पर भेजा गया। घायलों को बड़ी संख्या में महुआडांड़ के सरकारी अस्पताल लाया जा रहा है, जहां अस्पताल पूरी तरह घायलों से भर गया है।

बताया जा रहा है कि बस में करीब 80 लोग सवार थे। अब तक पांच महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि बस के नीचे अभी भी कुछ लोग दबे हो सकते हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। कुछ घायलों के बस के नीचे फंसे होने की भी सूचना है।

दुर्घटनाग्रस्त बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर स्थित ज्ञान गंगा हाई स्कूल की बताई जा रही है। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। शादी में शामिल होने निकले परिवारों की खुशियां इस हादसे के बाद गहरे मातम में बदल गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News