सामने आई लैंडिंग गियर में छिपकर आने वाले लड़के की पहली तस्वीर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क। एक चौंकाने वाली घटना में काबुल से दिल्ली आए एक विमान के लैंडिंग गियर में छिपकर  आए 13 साल के अफगानी बच्चे की पहली तस्वीर सामने आ गई है। इस बच्चे ने काबुल एयरपोर्ट की कड़ी सुरक्षा को चकमा देकर खतरनाक यात्रा की थी। भारतीय सुरक्षा अधिकारियों ने उसे देखकर तुरंत हिरासत में ले लिया और बाद में उसे वापस काबुल भेज दिया गया।

कैसे छिपा प्लेन के अंदर?

यह घटना तब सामने आई जब काम एयरलाइंस की उड़ान संख्या RQ 4401 काबुल से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। विमान के लैंडिंग गियर में एक बच्चा छिपा हुआ था जिसे देखकर सुरक्षा अधिकारियों के होश उड़ गए। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने जो कहानी बताई उस पर यकीन करना मुश्किल था। बच्चे ने बताया कि वह प्लेन के अंदर नहीं बल्कि उसके पहियों के पास बने लैंडिंग गियर वाले हिस्से में छिपकर दिल्ली आया है।

यह भी पढ़ें: लद्दाख में भड़का प्रदर्शन: Gen-Z छात्रों ने बीजेपी दफ्तर और CRPF की गाड़ी को लगाई आग

सुरक्षा एजेंसियों ने की पूछताछ

यह जानकारी मिलते ही सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत CISF को सूचित किया। CISF की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने कब्जे में लिया। उसकी कहानी की पुष्टि के लिए CISF और बाद में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने उससे पूछताछ की। पता चला कि उसे असल में ईरान जाना था लेकिन गलती से वह दिल्ली आ गया।

बच्चे की कम उम्र और उसके परिवार से बात करने के बाद भारतीय एजेंसियों ने उसके खिलाफ कोई केस दर्ज न करने का फैसला किया। इसके बाद उसे उसी एयरलाइंस से सुरक्षित वापस काबुल भेज दिया गया। यह घटना एयरपोर्ट सुरक्षा और विमानों में घुसपैठ की गंभीर चुनौतियों को उजागर करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News