Dolo 650 and Corona:  कोरोना आया? सिर्फ DOLO खा रहे हैं? हो जाइए सावधान! सच जानकर चौंक जाएंगे

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 01:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संक्रमण होते ही कई लोग सबसे पहले जो दवा उठाते हैं, वो है DOLO 650। बुखार हो या बदन दर्द, यही गोली सबसे आम इलाज बन चुकी है। लेकिन क्या वाकई सिर्फ Dolo खाना कोरोना से उबरने के लिए काफी है? क्या इससे पूरी तरह ठीक हो सकते हैं या यह सिर्फ लक्षणों को छुपाने का तरीका है? अगर आपके मन में भी यही सवाल है, तो आगे पढ़िए — जानिए कोरोना में DOLO की हकीकत और सही इलाज क्या होना चाहिए।

 क्या Dolo 650 कोरोना का इलाज है?

 

नहीं। चिकित्सक के अनुसार, Dolo 650 सिर्फ एक पैरासिटामोल टैबलेट है जो बुखार और दर्द से राहत देती है। यह शरीर में मौजूद वायरस को खत्म नहीं करती। इसका मतलब यह सिर्फ लक्षणों को दबाती है, इलाज नहीं करती।

 Dolo क्यों खतरनाक हो सकती है अगर आप सिर्फ उसी पर निर्भर रहें?

  • चिकित्सक के अनुसार, Dolo से बुखार कम होता है, जिससे कई लोग मान लेते हैं कि बीमारी ठीक हो रही है।

  • हकीकत ये है कि अंदर ही अंदर संक्रमण शरीर में फैल सकता है।

  • कोरोना सिर्फ बुखार नहीं, सांस की दिक्कत, थकावट, स्वाद-गंध का जाना जैसे लक्षण भी लाता है — जिन्हें नज़रअंदाज़ करना भारी पड़ सकता है।

 कोविड में सही इलाज क्या है?

  1. डॉक्टर की सलाह लें — हर मरीज की हालत अलग होती है, दवाएं भी वैसी ही तय होती हैं।

  2. पूरा आराम और हाइड्रेशन जरूरी — नारियल पानी, हल्का खाना और सूप शरीर को रिकवरी में मदद करते हैं।

  3. विटामिन और ज़िंक का सेवन — Vitamin C, D और Zinc, इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं।

  4. SpO2 मॉनिटर करें — पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन स्तर चेक करते रहें। यदि 94 से कम हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News