पहले कार से टक्कर मारी, फिर चाकू घोंपकर ले ली जान... कांग्रेस नेता की बेरहमी से हत्या

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के जगत्यिल जिले में मंगलवार की सुबह सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक नेता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। एक अज्ञात व्यक्ति ने इस वारदात का अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार, जगत्यिल जिले के जबीतापुर गांव में एक मोटरसाइकिल पर सवार मारु गंगारेड्डी (56) को एक कार ने टक्कर मारी।

पुलिस ने बताया, ‘‘जब गंगारेड्डी मोटरसाइकिल से गिरे तो कार से एक व्यक्ति उतरा और उन्हें उसने चाकू मारा जिससे गंगारेड्डी की मौत हो गई।'' गंगारेड्डी के शव को जगत्यिल में सरकारी मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को विधान परिषद सदस्य जीवन रेड्डी का करीबी समझा जाता था। पुलिस ने बताया कि यह हत्या आरोपी और मृतक के बीच दुश्मनी का परिणाम है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News