अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का हुआ शिलान्यास (VIDEO)
punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 11:02 AM (IST)
दुबईः संयुक्त अमीरात (UAE ) में की राजधानी अबू धाबी में शनिवार को पहले हिंदू मंदिर के शिलान्यास किया गया जिसमें सैंकड़ों लोग शामिल हुए। इसका निर्माण बोचासंवासी श्री अक्षर-पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था कर रही है। संस्था के आध्यात्मिक प्रमुख महंत स्वामी महाराज ने करीब चार घंटे के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इसके बाद मुख्य पूजा स्थल पर पवित्र ईंटें रखी गईं। यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने इस अवसर पर खाड़ी देश को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान पढ़ा। सूरी ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा कि 130 करोड़ भारतीयों की ओर से प्रिय मित्र और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को शुभकामनाएं देना उनका सौभाग्य है।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यह मंदिर सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों और आध्यात्मिक नैतिकता का प्रतीक होगा जो भारत तथा यूएई दोनों की साझा विरासत है। सूरी ने कहा कि मंदिर वसुधैव कुटुम्बकम यानी पूरी दुनिया एक परिवार है, के वैदिक मूल्यों का प्रतीक है।
सूरी ने प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा, 'मुझे यकीन है कि यह मंदिर यूएई में रहने वाले 33 लाख भारतीयों और अन्य सभी संस्कृतियों के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा।' अबू धाबी में मंदिर बनाने की योजना को 2015 में मोदी की देश की पहली यात्रा के दौरान स्थानीय सरकार ने मंजूरी दी थी।
Thousands gather to witness the foundation stone laying ceremony of the first traditional #Hindu temple to be built in #AbuDhabi, #UAE. (Video by Ashwani Kumar/Khaleej Times)
— Khaleej Times (@khaleejtimes) April 20, 2019
Details: https://t.co/PTzseNzBHh pic.twitter.com/XcPqO1wRsq