पहले पत्नी और बेटी को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी फांसी पर लटका

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 01:37 PM (IST)

मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और नवजात बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर हिंडोरिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोदा पटना गांव में हुई। हिंडोरिया पुलिस थाने के प्रभारी अमित गौतम ने कहा कि मनोज पटेल ने पत्नी सोनम पटेल (25) और छह महीने की बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि पटेल ने बाद में उसी कमरे में फांसी लगा ली। गौतम ने कहा, दंपति की दो और चार साल की दो बेटियां उस समय बाहर खेल रही थीं, जबकि परिवार के सदस्य दूसरे कमरों में थे। पुलिसअधिकारी ने बताया कि पटेल मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज चल रहा था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News