गोवा में कोरोना से पहली मौत, 85 साल की महिला ने तोड़ा दम...स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 11:23 AM (IST)

नेशनल डेस्कः गोवा में कोरोना वायरस से संक्रमित 85 वर्षीय एक महिला ने सोमवार को दम तोड़ दिया। राज्य में वायरस से मौत का यह पहला मामला है। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि उत्तरी गोवा जिले के मोर्लेम गांव की एक महिला का ESI अस्पताल में इलाज चल रहा था। राज्य सरकार पहले ही मोर्लेम गांव को Covid-19  कंटेनमेंट जोन घोषित कर चुकी है। राणे ने बताया कि आज मोर्लेम गांव की 85 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया। परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गोवा को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार सभी नए दिशा-निर्देशों का पालन कर रही है। उन्होंने कहा कि टीम गोवा एकजुट है और अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही है। कड़े तरीकों और दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। राणे ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। गोवा में रविवार तक कोविड-19 के 818 मामले सामने आए थे, जिनमें से 683 का इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News