फिरोजपुर - छिंदवाड़ा एक्सप्रेस ट्रेन 21 दिनों बाद बहाल
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 10:57 PM (IST)

जैतो( रघुनंदन पराशर ): फिरोजपुर - छिंदवाड़ा वाया जैतो - बठिंडा के बीच चलने वाली 14624 डाऊन व 14623 अप एक्सप्रेस ट्रेन आज रविवार से बहाल हो गई है। यह जानकारी रेलवे सूत्रों ने दी। सूत्रों के अनुसार यह ट्रेन पातालकोट क्षेत्र में झांसी रेलवे स्टेशन पर कार्य चलने के कारण 11 सितम्बर को रद्द कर दी थी।
यह ट्रेन फिरोजपुर से फरीदकोट, कोटकपूरा, जैतो, बठिंडा, मानसा,जाखल, नरवाना, जींद, रोहतक व दिल्ली मार्ग से होते हुए छिंदवाड़ा पातालकोट पहुंचेगी।इस ट्रेन के 21 दिनों बाद बहाल होने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली,राजस्थान, उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश अन्य राज्यों के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।