दिल्ली: कड़कडड़ूमा कोर्ट में गैंगवार, एक कांस्टेबल की मौत 3 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2015 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की कड़कडड़ूमा अदालत परिसर में आज कथित अपराधियों के दो गिरोह के बीच हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान राम कुमार के रुप में की गई है। गोलीबारी की घटना में अदालत का क्लर्क भी बुरी तरह जख्मी हुआ है। पुलिस ने गोलीबारी करके भाग रहे अपराधियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है।   

शुरुआती जानकारी के अनुसार नसीर गैंग के लोगों ने अदालत पहुंचे एक आरोपी इरफान को मारने के लिए उसपर तीन गोलियां दागी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उन्होंने अदालत में कामकाज शुरु होते ही परिसर में एक कमरे के अदंर दस राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनी जिससे वहां दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और गोली चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News