रियासी के जंगलों में भयानक आग, जीव जंतुओं सहित वन संपदा का भारी नुकसान-विभाग खामोश

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 01:14 PM (IST)

जम्मू : रियासी के पहाड़ी जंगल पुछले दो दिनों आग लगने से धधक रहे हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। जिस जगह आग लगी है वो इलाका काफी दूरदराज का है और वहां तक पहुंचने के लिए सडक़ मार्ग का कोई साध नहीं है। हर वर्ष आग से जंगलों को धधकना पढ़ता है और इससे लाखों की वन संपत्ति का तो नुकसान होता ही है साथ वन्य जीव भी मर जाते हैं।


 पिछले दो दिनों से आग के कारण जंगल में काफी पेड़ जल गए हैं। आग गांवों के निकट भी पहुंच रही है पर फिलहाल विभाग की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस आग के लगने के पीछे एक कारण स्थानीय लोग भी होते हैं। अक्सर लोग भी आग लगाते हैं ताकि जंगल में नया घास उग सके जोकि लोगों की कमाई का साधन नहीं बनता है।


गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी माता वैष्णो देवी की पहाडिय़ों के निकट की पहाडिय़ों पर आग लगी थी जिसे चॉपर की मद्द से बुझाया गया था। मौजूदा समय में जिस जगह आग लगी है वो इलाका दूर है। वहां पहुंचना संभव नहीं है, इसलिए वन्य विभाग भी ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा है और हरि संपदा का नुकसान हो रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News