कंटेनर पोत में आग लगी, सभी 22 कर्मियों को बचाया गया

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 07:15 PM (IST)

कोलकाता: तटरक्षक बल ने बंगाल की खाडी में एक कंटेनर पोत से सभी 22 नाविकों को गुरुवार को सुरक्षित बचा लिया।   तटरक्षक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंटेनर पोत में बुधवार रात आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि पोत एमवी एसएसएल कोलकाता में बुधवार रात आग लग गई थी और पोत से सहायता मांगी गई थी। पोत आग लगने के बाद करीब 55 नॉटिकल मील दूर चला गया। तटरक्षक बल के कमांडर (एनई) इंस्पेक्टर जनरल के एस श्योरान ने बताया कि पोत की मदद के लिए बल के एक पोत और एक डोॢनयर विमान हल्दिया बंदरगाह अड्डे से भेजा गया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान मौसम खराब होने के बावजूद पोत के कप्तान सहित सभी 22 कर्मियों को बचा लिया गया। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय मुखर्जी ने कहा कि कंटेनर पोत में 10683.51 मीट्रिक टन कार्गो लदा हुआ था और यह आंध्र प्रदेश में कृष्णापटनम से कोलकाता आ रहा था। प्रवक्ता ने कहा कि रात में करीब 11 बजे पोत ने आग लगने की जानकारी दी। पोत पर लगी आग पर काबू पाया नहीं जा सका और चालक दल के सदस्य पोत से हट गए। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए तटरक्षक बल के दो और पोत भेजने की तैयारी है। अभी तक पोत से तेल के किसी रिसाव की कोई खबर नहीं है उन्होंने कहा कि सभी नाविक सुरक्षित हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News