मुंबई के वाडिया अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 08:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुंबई के वाडिया अस्पताल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, यह आग बंद ऑपरेशन थिएटर में लगी है। दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है। किन वजहों से आग लगी है, फिलहाल इस बात की अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल की पहली मंजिल पर स्थित बच्चों के ऑपरेशन थिएटर में शाम छह बजकर करीब 50 मिनट पर आग लग गई लेकिन किसी के भी जख्मी होने की खबर नहीं है। दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियां और पानी के छह टैंकर मौके पर भेजे गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News