दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में पांच मंजिल मकान में लगी आग, 20 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया

punjabkesari.in Thursday, Jun 09, 2022 - 01:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर इलाके में गुरुवार सुबह एक मकान में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग ने यह जानकारी दी। दमकलकर्मियों ने आग में फंसे 20 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचा लिया। आग के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

 

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक सुबह 8 बजकर 48 मिनट पर बाटला हाउस के पास एक मकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। उन्होंने कहा, “आग पांच मंजिल वाले एक मकान में लगी थी। आग बिजली के मीटर बोर्ड से शुरू हुई थी और घर की तीसरी मंजिल तक पहुंच गई थी। वहां फंसे 20 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News