वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय जापान दौरे पर रवाना, G7 की मीटिंग में लेंगी हिस्सा

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 10:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी7 बैठक में हिस्सा लेने के लिए दो दिन की जापान यात्रा पर बुधवार को रवाना हो गईं। जापान के निगाता में होने वाली जी7 समूह के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की इस बैठक में भारत को भी आमंत्रित किया गया है। वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अपनी जापान यात्रा के दौरान वित्त मंत्री अन्य देशों के वित्त मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में भाग लेंगी।

इसके अलावा वह कारोबारियों और निवेशकों की गोलमेज बैठक में भी शामिल होंगी।'' अपनी यात्रा के दौरान सीतारमण तोक्यो में निवेशकों और उद्योग जगत के लोगों को संबोधित करेंगी। इसके अलावा वह वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों (एफएमसीबीजी) की बैठक में ‘कल्याण के लिए आर्थिक नीति' पर एक संगोष्ठी को भी संबोधित करेंगी। जी7 दुनिया के सात औद्योगिक देशों कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका का मंच है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News