वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा- अगली तिमाही में और बढ़ेगी GDP

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 07:39 PM (IST)

नई दिल्लीः जीडीपी की दूसरी तिमाही के आंकड़ों में बढ़ोतरी के बाद वित्त मंत्री अरुण जेतली ने उम्मीद जताई है कि अगली तिमाही में जीडीपी में और भी उछाल आएगा। गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेतली ने कहा कि इसमें सबसे अहम पहलु ये है कि इस क्वार्टर का पॉजिटव रिजल्ट- मैन्युफैक्चरिंग में ग्रोथ से अहम बना है। इससे साबित होता है कि इन्वेस्टमेंट बढ़ रहा है।

फिजिकल जीडीपी के सवाल पर जेतली ने कहा कि ये बढ़ेगा तो वार्षिक जीडीपी भी बढ़ेगी। जीएसटी के लिए अभी भी नया माहौल है। उन्होंने कहा कि कृषि सेक्टर में थोड़ा बेस इफेक्ट है। मानसून के असर पर वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले साल का थोड़ा बेस इफेक्ट है।  

उन्होंने कहा कि मई 2014 से आंकड़े देखें तो 13 क्वार्टर में हम 7 प्रतिशत आठ बार रहे। 6 प्रतिशत के नीचे एक बार गिरे, जो कि पिछले क्वार्टर में थे। अगर पिछले आंकड़ों से इसकी तुलना करेंगे तो यह भिन्न दिखेगा। यह मैन्यूफैक्चरिंग और इनवेस्टमेंट के मूव करने से ग्रोथ बढ़ा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News