गोवा के पुनर्गठन पर अंतिम फैसला आलाकमान के साथ चर्चा के बाद  : कांग्रेस नेता

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 04:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  ​कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश गुंडु राव ने रविवार को कहा कि पार्टी की गोवा इकाई के पुनर्गठन और नेतृत्व परिवर्तन पर फैसला सही समय पर आलाकमान के साथ चर्चा करने के बाद ही लिया जाएगा। राव ने कहा कि उन्होंने पिछले चार दिनों में पार्टी के कई नेताओं से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। 


इस बारे में वह जल्द ही कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को जानकारी देकर मौजूदा स्थिति से अवगत कराएंगे। दरअसल, पिछले साल दिसंबर में जिला पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मिली हार के बाद गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

 

,अब तक चोडांकर का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। गौरतलब है कि गोवा में 2022 की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होंगे, जिसको लेकर राज्य में राजनीतिक गतिविधियां काफी तेज हो गयी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News