सिनेमा जगत को लगा बड़ा झटका, इस सितारे के अचानक निधन से सन्नाटे में डूबी फिल्म इंडस्ट्री
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 11:27 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_27_110208944actor.jpg)
नेशनल डेस्क: शनिवार को मुन्नार के इक्का नगर में एक फिल्म और सीरियल अभिनेता की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मौत हो गई। सुब्रमण्यम (57) जो सीपीएम पार्टी के जिला सम्मेलन से लौट रहे थे, अचानक गिर पड़े और इस हादसे में उनकी जान चली गई। घटना के तुरंत बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद फिल्म जगत में मातम छा गया।
फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरा
सुब्रमण्यम, जिनका पूरा नाम सुब्रमण्यम नायर था, फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय और लोकेशन मैनेजमेंट के काम के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने मलयालम और तमिल फिल्मों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। उनकी प्रमुख फिल्में जैसे 'मैना', 'काझुगु' और 'कुमकी' दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रही थीं। इसके अलावा, उन्होंने कई फिल्मों के लिए लोकेशन मैनेजर के तौर पर भी काम किया था, जिससे उनकी पहचान और भी ज्यादा मजबूत हुई।
सीपीएम पार्टी में एक महत्वपूर्ण भूमिका
सीपीएम के इक्का नगर शाखा में पूर्व सचिव के तौर पर कार्यरत सुब्रमण्यम एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता थे। उनका निधन न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पार्टी के लिए भी एक बड़ा नुकसान है। सुब्रमण्यम के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा, चाहे वह फिल्मों के क्षेत्र में हो या पार्टी के कार्यों में।
परिवार में शोक
सुब्रमण्यम अपने पीछे पत्नी पार्वती, बेटी विद्या, बेटा विवेक और बहू कार्तिक और अभिरामी को छोड़ गए हैं। परिवार के सदस्य इस अपूरणीय क्षति से गहरे शोक में डूबे हुए हैं। उनका निधन न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि उनके दोस्तों और प्रशंसकों के लिए भी एक बड़ी क्षति है।