पुलिस की मुहिम लाई रंग, 15 माओवादियों ने किया समर्पण

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 12:07 AM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में 15 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक आरएन दाश ने शुक्रवार को भाषा को दूरभाष पर बताया कि माआेवादियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर दरभा संभाग में कांगेर वेली एरिया कमेटी के आठ और पूर्वी बस्तर डिविजन में बारसूर एरिया कमेटी के सात माआेवादियों ने शुक्रवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। 
 

दाश ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक एरिया कमेटी मेम्बर (जनताना सरकार अध्यक्ष), एक एलआेएस सदस्य, एक जन मिलिशिया कमांडर शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन नक्सलियों में से जनताना सरकार प्रमुख और डिएकेएमएस अध्यक्ष सन्ना कुंजामी पर तीन लाख रुपए, बारसूर एलआेएस सदस्य जगत उर्फ चेतन सलाम पर दो लाख रुपए और जनमिलिशिया कमांडर झिलू मंडावी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News