असम के कोकराझार में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 06:46 PM (IST)

नेशनल डेस्कः असम के कोकराझार जिले में रविवार तड़के भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आग गोसाईगांव के हौरियापेट इलाके में तड़के करीब चार बजे लगी। उन्होंने बताया कि करीब 12-15 दुकानें जलकर खाक हो गईं, लेकिन आग में कोई घायल नहीं हुआ।

पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने से पहले ही करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान हो चुका था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “ऐसा प्रतीत होता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी, लेकिन हम पूरी जांच के बाद ही वास्तविक कारण का पता लगा सकते हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News