Father दिग्गज निर्देशक, फिर भी घर-घर जाकर Pamphlets बांटता था ये लड़का, अब है अरबों की दौलत का मालिक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 02:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग और आकर्षक पर्सनालिटी के लिए मशहूर वरुण धवन आज के सबसे टैलेंटेड और पॉपुलर एक्टर में से एक हैं। वरुण ने अपनी मेहनत और लगन से फिल्म इंडस्ट्री में एक अहम स्थान बनाया है और एक दशक में करीब 15 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने डांस, एक्शन और कॉमेडी जैसे विभिन्न शैलियों में खुद को साबित किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वरुण का ये सफर कैसे शुरू हुआ और वे आज कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

पिता की इच्छाओं के खिलाफ किया संघर्ष

वरुण धवन बॉलीवुड में एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन उनके पिता, निर्देशक डेविड धवन ने उन्हें फिल्मों में लॉन्च करने का विरोध किया था। वे चाहते थे कि वरुण अपनी पहचान खुद बनाए। इसके बाद वरुण ने अपनी स्कूलिंग मुंबई से की और फिर नॉटिंगम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की।

PunjabKesari

 

पहले लीफलेट बांटने का किया काम 

एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने बताया कि फिल्मों में आने से पहले वह नाइटक्लब में लीफलेट बांटते थे। वह पैसों के लिए सड़कों और घरों में जाकर नाइटक्लब के पैम्फलेट बांटते थे। उनकी प्राथमिकता कभी फिल्मों में काम करने की नहीं थी बल्कि वह रेसलिंग में करियर बनाना चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग को चुना और अपनी पहली फिल्म 'माई नेम इज खान' में करण जौहर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। फिर 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लीड एक्टर के रूप में डेब्यू किया।

वरुण धवन की संपत्ति

अगर हम वरुण धवन की नेटवर्थ की बात करें तो CNBC TV 18 के मुताबिक उनकी संपत्ति 381 करोड़ रुपये है। 2021 में उनकी नेटवर्थ 216 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा 2017 में वरुण ने 20 करोड़ रुपये की कीमत वाला एक घर खरीदा था जिसकी तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करते रहते हैं। वरुण के पास कई महंगी गाड़ियां और बाइक भी हैं। उनकी कार कलेक्शन में Mercedes-Benz GLS 350d 4Matic और Audi Q7 जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।

PunjabKesari

 

फिल्म की फीस

वरुण पहले एक फिल्म के लिए 12 से 15 करोड़ रुपये चार्ज करते थे लेकिन अब उनकी फीस 25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

वहीं कहा जा सकता है कि वरुण धवन ने अपनी मेहनत और संघर्ष से फिल्म इंडस्ट्री में जो सफलता हासिल की है वह वाकई प्रेरणादायक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini

Related News